L19/Bokaro : एक बार फिर से बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत नरकेरा पंचायत में बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मद से 8 किलोमीटर पथ के मरम्मतती निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है इससे पहले भी ग्रामीणों ने सड़क कार्य में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाया है और लिखित पत्रचार जिला प्रशासन से की है जिसके बाद पीसीसी पथ भी बनाया गया जिसमें घोर लापरवाही का आरोप संवेदक के ऊपर ग्रामीणों ने लगाया है। मुख्य रूप से नरकेरा के मुखिया बबीता कुमारी ने खुद इसके खिलाफ जिला के उपायुक्त को भी सड़क निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी से अवगत कराया है।
उनका कहना है कि ठीक तरह से मटेरियल नहीं डाला गया है और जैसे तैसे सड़क मरमति निर्माण कार्य कर दिया गया जो अभी एक महीना भी नहीं हुआ और पीसीसी ढलाई सड़क से रेत और सीमेंट अलग होने लगे हैं किसी भी हालत में यह सड़क कुछ दिन भी टिक नहीं पाएगी वही ग्रामीणों ने भी बताया कि सड़क बनने से गांव के लोगों में खुशी थी मगर जिस तरह से सड़क का कार्य किया गया है इससे कोई भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं है जबकि गांव के विकास में सड़क का अहम योगदान होता है जिसे सिस्टम ने अंदर से खोखला बना दिया है।