
L19/Ranchi : मेसरा ओपी क्षेत्र के रुदिया गांव निवासी संजय गंझू की पुत्री सिमरन गंझू (12वर्ष) की मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे वज्रपात से मौत हो गई। सिमरन तीसरी कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार घर के पास कुएं में दूसरे बच्चों के साथ नहाने गई थी, उसी दौरान वज्रपात हुआ। सूचना मिलने पर मेसरा ओपी प्रभारी सुमित कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इधर, कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, स्वयंसेवक कालीचरण महतो ने कांके सीओ दिवाकर सी द्विवेदी से मृतका के आश्रित को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता दिलाने की मांग की है।
