L19/E.Singbhum : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में सोमवार की शाम को 3 जंगली हाथियों ने फिर से उत्पात मचाया। हाथियों ने बाजरा, नेपियर घास, भिंडी और लौकी की फसल को पैरों से रौंदकर और खाकर बर्बाद कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर गौशाला के कर्मी पटाखे फोड़ कर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास करने लगे। उधर, शहर के वन विभाग कार्यालय में हाथियों के बढ़ते उपद्रव के मुद्दे पर विधायक समीर कुमार महंती और जमशेदपुर वन प्रमंडल की डीएफओ ममता प्रियदर्शी पंचायतों के मुखिया तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे। हाथियों के उत्पात से कैसे निजात मिले, इसपर विचार-विमर्श किया जा रहा था। इसी दौरान हाथियों द्वारा फिर से उत्पात मचाने की खबर आयी।
बता दें, बीते एक महीना से गौशाला परिसर में जंगली हाथी काफी उत्पात मचा रहे हैं। इस बीच हाथियों ने गौशाला में काफी तोड़फोड़ की है। आम, कटहल और मकई की फसलों को बर्बाद कर दिया है। गौशाला प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है। वन विभाग कार्यालय में आज जब बैठक हो रही थी, तब तीन जंगली हाथी गौशाला परिसर में घुसकर बाजरे, नेपियर घास, लौकी और भिंडी की फसल को बर्बाद कर रहे थे।
गौशाला के व्यवस्थापक वीरेंद्र नाथ गिरि ने बताया कि गौशाला परिसर में 28 एकड़ जमीन पर बाजरा, नेपियर घास, भिंडी और लौकी की खेती हुई है। जिन्हें जंगली हाथी बर्बाद कर रहे हैं। नेपियर घास और बाजरा के बर्बाद होने के कारण गौशाला के मवेशियों के समक्ष चारा का संकट उत्पन्न हो जाएगा। तीन जंगली हाथी गौशाला परिसर में उत्पात मचा रहे हैं। वन विभाग इन हाथियों को गौशाला से बाहर निकाले।