L19/Giridih : जिले के पालगंज स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर से 20 जून को रथयात्रा निकलेगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। जिले का यह एकमात्र जगन्नाथ मंदिर अति प्राचीन है। 150 वर्षों से यहां रथयात्रा निकलती रही है। रथ को सजाने की प्रक्रिया कुछ दिन पूर्व ही शुरू कर दी जाती है। आकर्षक रूप से सजा रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमा रखकर विधि विधान से पूजा की जाती है। मंदिर के पुजारी श्वेतानक उपाध्याय ने बताया कि रथयात्रा के पूर्व देर शाम मंदिर परिसर में वंशरोपण किया जाता है। इसके बाद भक्तों को महाप्रसाद खिलाया जाता है।