L19/Ranchi : शनिवार का दिन रांची वासियों के लिये बेहद उत्साह भरा रहा। कांके रिजॉर्ट में कल शाम पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने शिरकत की। उन्होंंने रात 9.40 बजे अपने गाने “हाय नी हाय नखरा तेरा नी” के साथ स्टेज पर एंटर किया। इसी के साथ हाई रेटेड गबरू के शोर के साथ पूरा परिसर गूंज उठा। गुरु रंधावा ने एक-एक कर अपने हिट गानों से माहौल बनाया। . आयोजन का आगाज रंधावा के जर्नी वीडियो जिसमें उनके ज़िंदगी का अब तक का सफर लोगों के सामने पेश किया गया था।
गुरु ने अपने हिट सांग गुरु ते दिल विच छा गई…, तेरे बिन नाये मैं जीना…, बन जा तू मेरी रानी …, तेरे पीछे जट मैं आया नी…, आज फिर कितथे चल दी मोरनी बन के, कैट वॉक, कजरा मोहोबात वाला…., गुलाबी आंखे जो तेरी देखी… जैसे गाने से लोगों को जम कर झुमाया। इस दौरान उन्होंने ऑडियंस से बातचीत भी की। उन्होंने अपने मां बाप के प्रति प्यार रखने को कहा। बकौल रंधावा, उनके सपने पूरा करने को अपनी जिम्मेदारी समझें। मां-बाप पूरी जिंदगी के लिए हैं, बाकी कोई और आपके साथ नहीं होगा।
शाम ढलने के साथ साथ गुरु ने अपने हिट गानों को ऑडियंस के सामने पेश किया। उन्होंने अपने हिट ट्रैक लगदी लाहौर दियां… ते मेनू रांची की लगदी आ…, डांस मेरी रानी…,तेनु सूट सूट करदा.., जीने मेरा दिल लुटिया…, अ ओ जाने जाना, ढूंढे़ तुझे दीवाना…, मित्रा ते जान ते बने…, नचेंगे सारी रात… जैसे गानों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आप सबकी वजह से ही यहां तक पहुंचा हूं। आपकी दुआएं आगे भी चाहिए। गुरु ने कहा कि एमएस धोनी भाई के शहर में आकर अच्छा लग रहा है। ऐसे में उन्होंने दोस्ती पर गाना डेडिकेट किया – ओ लेलो पैसा ओ ले लो प्यार… इसके अलावा सभी आर्टिस्ट के लिए गाना इशारे तेरे कंगने ते… की प्रस्तुति दी। गुरु के आने से पहले डीजे नेत्रा ने लोगों को जमकर झुमाया।
इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गुरु रंधावा के एक फैन ने उन्हें पोट्रेट गिफ्ट किया जिसमें गुरु रंधावा की तस्वीर बनी थी। इसी के साथ पॉप सिंगर ने लोगों से अपने आने वाले फिल्म के शूट की बात साझा की। उन्होंने बताया कि इस साल सितंबर महीने में उनकी मूवी ‘कुछ खट्टा हो जाए’ रिलीज होगी। बताते चलें इस लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट ने किया था।आयोजन को सफल बनाने में संजीव सिंह, आकाश सिन्हा, आरिफ नसीर भट्ट, अनूप सिंह, अश्मित सिंह सेठी, पंकज कुमार, प्रियांशु तुरियार, पंकज मिड्डा समेत अन्य की सहभागिता रही।