L19. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुर हो गयी हैं, यह परीक्षा 31 मार्च होनी है। बोर्ड के सैंपल पेपर को सॉल्व करने को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने पब्लिक नोटिस जारी किया हैं, और परीक्षार्थियों से सावधान रहने की अपील की है।सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। सीबीएसई स्कुलो से अपील की है कि ऐसी घटना सामने न आये और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सतर्क किया जाए।
सीबीएसई के द्वारा जारी किये गये पब्लिक नोटिस में सूचित किया गया हैं कि कुछ साइबर गिरोह ने http://cbse.support/sp से एक नया लिंक बनाया है। जिसमे यह बताया गया हैं कि सीबीएसई ने कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षाओं के लिए 30 सैंपल पेपर सर्कुलेट किये गये हैं । जिसके आधार पर बोर्ड परीक्षा के पेपर होंगे , परन्तु सीबीएसई ने ख़ारिज करते हुए इसे गलत बताया हैं।
बताते चले कि जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया जा रहा तो सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं । बोर्ड ने फर्जी संदेशों और वेबसाइटों के लिंक का जवाब न देने और सावधान रहने की अपील की है। सैंपल पेपर सीबीएसई की आधिकारिक www.cbse.gov.in पर निशुल्क उपलब्ध हैं। बोर्ड सैंपल पेपर को डाउनलोड करने के लिए किसी भी छात्र से पैसे चार्ज नहीं करती हैं।