L19/Giridih : गिरिडीह में गुरुवार को अवैध रुप से चल रहे आरा मिल को ध्वस्त कर दिया गया है। यह मिल गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरकुपी में स्थित था। यह कार्रवाई वन विभाग की टीम की ओर से की गयी है। वन विभाग की टीम को इसका पता चलते ही आरा मिल से शीशम, सखुआ, गम्हार, लिप्टस सहित कई कीमती लकड़ियों को बरामद किया। बरामद लकड़ियों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है। इसके लिये मुफस्सिल पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
कार्रवाई को लेकर वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि ने बताया कि बंदरकुपी में अवैध तरीके से चलने वाले आरा मिल के संचालक प्रकाश साव द्वारा जंगलों से लकड़ियों को काट कर आरा मिल में लाये जाने और तस्करी की जाने की सूचना लगातार मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर मिल में छापेमारी की गयी। इसके बाद टीम ने पूरे आरा मिल को जेसीबी की मदद से धवस्त कर दिया। मौके से लकड़ी और आरा मशीन सहित कई सामान बरामद किये गये।
वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी प्रकाश साव को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश साव लंबे समय से बंदरकुपी क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन कर बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। इस काम में संचालक सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। फिलहाल, वन विभाग की टीम इनकी पहचान करने में जुट गयी है।