L19 DESK : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) ने लगभग सात लाख रूपया की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीजी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सीआईडी डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए अभिजीत कुमार शाह, अमृत राज और सोनू पासवान नाम के तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन मोबाइल,पांच सिम कार्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद किया है।
सीआईडी के अंतर्गत साइबर क्राइम थाना में बीते 10 जनवरी को कांड संख्या 02/2023 दर्ज किया गया था। रांची के रातू रोड स्थित लक्ष्मी नगर के रहने वाले रामधनी साहू द्वारा यह मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज कराए गए मामले में कहा गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा बैंक का कस्टमर केयर का प्रतिनिधी बनकर एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर कुल 699997 रूपया की ठगी कर ली गई।