L19/W.Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड के नयागांव पंचायत के खजुरिया मुंडासाई गांव से लेकर लातारसाई गांव तक 1.2 किमी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास का कार्य विधायक निरल पूर्ति ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा के सभी जरूरत के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को सीधा फायदा पहुंच सके।
गौरतलब है, बीते दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव की जनता ने ग्राम खजूरिया मुंडासाई से लातारसाई के जर्जर सड़क के बारे जानकारी दी थी। इसे लेकर विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया था। इसके तहत जिला खनिज ट्रस्ट फंड से 1.2 किलोमीटर सड़क पीसीसी सड़क का निर्माण का काम किया जायेगा। इससे स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी। इस सड़क के जर्जर होने के कारण बरसात व अन्य दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब सड़क बन जाने से आस-पास के दर्जनों गांव के लोगों को पंचायत, प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास बेहतरीन सड़क से होता है। इसी को देखते हुए मझगांव विधानसभा के सभी जरूरत के अनुसार सड़कों को प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सिर्फ सड़क ही नहीं, बल्कि जलमीनार, चेक डैम, बाउंड्री वॉल, नाली, स्ट्रीट लाइट आदि का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास की अलग ही तस्वीर नज़र आ रही है। लगभग 20 साल से नौकरी के लिए तरस रहे लोगों को हेमंत सोरेन के द्वारा सभी क्षेत्र में नौकरी देने का काम किया जा रहा है। शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका, पारा शिक्षक, पुलिस, खेल पदाधिकारी, राजस्व कर्मी समेत अन्य क्षेत्रों में नियुक्ति देकर स्थानीय लोगों को नौकरी से जोड़ने का काम कर रही है।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, राजेश पिंगुआ, धनुर्जय तिरिया, मोहम्मद मुजाहिद, दिलवर हुसैन, गोकुल पोलाई समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।