
L19/Dhanbad : धनबाद के चिरकुंडा थाना के डुमरकुंडा के समीप दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दरअसल, एक ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया जिसके बाद उसकी जान चली गयी। बताया जा रहा है कि मृत युवक की पहचान 23 वर्षीय सुमित सिन्हा के तौर पर की गयी है, जो एक इंजीनियरिंग का छात्र था। यह घटना रविवार की है।
उधर, छात्र को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह स्कूटी लेकर चिरकुंडा की तरफ मां के लिए कचौड़ी लेने जा रहा था। तभी वह डुमरकुंडा के पास एक ट्रक की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
इधर, मामले की जानकारी मिलने पर च परिजन व दोस्त तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल ले गये। हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की हिदायत दी। परिजन उसे बंगाल के एक अस्पताल में लेकर गये जहां डॉक्तर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया।
