L19 DESK : झारखंड राज्य में बंदी 10 और 11 जून यानी आज और कल झारखंड बंद का अहवाह्न झारखंड राज्य छात्र संघ के बैनर तले बुलाया गया गया। झारखंड बंद समर्थक आज 10 जून को अहले सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे। यहां छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के द्वारा लोगों से आग्रह कर बसों का परिचालन बंद करवाया। बंदी को लेकर कई सारी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है। झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। रांची एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। फिरायालाल चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये एवं जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है। एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों से निपटने के लिए कोतवाली डीएसपी ने तैनात जवानों को ब्रीफिंग दी। कहा शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे।