L19/DHANBAD : झरिया के भौंरा इलाके में अवैध खनन हादसे में मृतक और घायल के परिवार वालों को बीसीसीएल प्रबंधन ने मृतक बच्चा जितेंद्र यादव के परिवार वालों को 2.10 लाख और घायल को 25 हजार रुपये सहायता के तौर पर दिया। सहयोग राशि मिलने के बाद परिवार वाले एरिया ऑफिस कार्यालय गेट से बच्चा का शव उठाकर घर ले गए। वहीं, पुलिस किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया। झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा और जीएम एसएस घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
पूरा मामला
बीसीसीएल की भौरा 4 ए पेच (खदान) में 9 जून की सुबह कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल की भौरा 4 ए पेंच में देवप्रभा आउटसोर्सिंग खदान में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। चाल अचानक चाल धंस गई, जिसमें अंदर कोयला खनन कर रहे 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए, जिनमें दो की मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने दोनों शवों को रखकर गेट जाम कर दिया था और जमकर प्रदर्शन किया गया ।