L19 DESK : झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ 10-11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद किया जायेगा। आवश्यक मेडिकल सेवाए खुली रहेगी। 9 जून (आज) को पूरे झारखंड में प्रखंड व जिला मुख्यालय के चौक-चौराहाें से मशाल जुलूस निकाला जायेगा। रांची में शाम पांच बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने छात्र नियोजन नीति वापस लेकर खतियान आधारित नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। जेएसएसयू द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा शुरू हो गई है। दूसरी ओर संगठन ने झारखंड बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में प्रचार-प्रसार किया गया।
कुछ दिनों पहले से ही संगठन के सदस्यों ने अलग-अलग विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में जाकर सांसदों और विधायकों का समर्थन मांगा था। कई जनप्रतिनिधियों ने युवाओं के आंदोलन को समर्थन भी दिया है। समर्थन जुटाने के लिए छात्र पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सखुआ पत्ता लेकर घूम रहे हैं। इस दौरान छात्र 60:40 नाय चलतो का नारा भी लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उनको खतियान आधारित नियोजन नीति से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि मौजूदा नियोजन नीति वापस लेनी होगी। बंद को राज्य के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने राज्य के सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति से भी स्वेच्छा से बंद कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की मांग है कि झारखंडी हित में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर सभी रिक्त पदों में झारखंडियों को नियुक्त किया जाये। झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के आह्वान पर 10 व 11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद के समर्थन में बीएसके आदिवासी कल्याण छात्रावास के विद्यार्थी, आदिवासी जागवार बैसी पतना व मांझी परगना एभेन बैसी व अन्य संगठन बरहड़वा-बरहेट मुख्य पथ जाम करेंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी बीएसके कॉलेज के छात्रनायक दाउद टुडू व बैसी के सचिव मनोज टूडू ने दी।