L19. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता योगेंद्र साव ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार पूर्व की रघुवर दास की सरकार से भी बेकार है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान इस सरकार के कार्यकाल में टूट रहे हैं। सरकार की तरफ से ही राजनीतिक हत्याएं हो रही है। हम ऐसी घटनाओं की तीखी भर्त्सना करते हैं और क्या कहेंगे, झारखंड में भ्रष्टाचार कैंसर से भी भयानक हो गया है।
सरकार की बदनामी हो रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में सरकार कितनी संवेदनशील है, यह दिख रहा है। सरकार की यह विफलता है कि महत्वपूर्ण पोस्ट पर भ्रष्ट आइएएस, आइपीएस, सीओ को बैठाया गया है, जो अपराधियों से मिले हुए हैं। सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के जरिये दोहन का काम कर रही है, जिसे हम बरदाश्त नहीं करेंगे। खनन घोटाला, ट्रांसपोर्टेशन घोटाला, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को बचाने जैसे सभी घृणित कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हो रहे हैं।
उन्होंने यह सारी बातें अपनी बेटी अंबा प्रसाद, जो कांग्रेस विधायक भी हैं के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी की हत्या होने की बातें कहीं. राजकिशोर बाउरी की हत्या अपराधियों ने भुरकुंडा के सौंदा बस्ती में कर दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे योगेंद्र साव तथा उनकी बेटी अंबा प्रसाद ने अपनी खीझ जम कर उतारी. प्रशासन को भी फटकार लगायी, वहां मौजूद दंडाधिकारियों तक को बातें सुनायी कि कैसे यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं को सरेशाम भून दिया जा रहा है।
अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पतरातू में कानून व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है। आये दिन हत्या की घटनाएं हो रही हैं। यहां के आपराधिक गिरोह बेखौफ हो चुके हैं. इससे बढ़िया तो पूर्व की सरकार थी।