L19/Ranchi : रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल जल्द ही शुरु होने वाला है। आज यानि 6 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 8 बोगियों वाला नया कार रैक पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचेगा। इसके पश्चात ट्रेन का ट्रायल रन कराया जायेगा। यह रैक चेन्नई से पटना के लिये रविवार को ही निकल चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रैक के पटना पहुंचने के बाद ही एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की तिथि निर्धारित होगी। और तो और 3 से 4 दिनों के भीतर ही वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से चलना शुरु होगा। बताया जा रहा है कि जून महीने के दूसरे हफ्ते में इस एक्सप्रेस ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाने की तैयारी है। इसके परिचालन से संबंधित तारीखों की घोषणा जल्द ही ऑफिशियली की जायेगी।
गौरतलब है, ट्रायल के दौरान तकनीकी पक्ष और संरक्षा के पहलुओं की बारीकी से जांच की जायेगी। इसका प्राथमिक मेंटेनेंस रांची में किया जायेगा तो वहीं, सेकेंडरी मेंटेनेंस राजेंद्र नगर कॉम्प्लेक्स में होगा। नये कोच आने के बाद इसका तकनीकी परीक्षण कर पटना से रांची के बीच ट्रायल रन कराया जायेगा। जिसके बाद इसका परिचालन पूरी तरह से शुरु कर दिया जायेगा।