
L19 DESK : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा में एक युवक द्वारा ब्राउन शुगर और गांजे की खरीद-बिक्री कर रहा था। रांची एसएसपी को सूचना मिली। तत्काल एक टीम बनाकर छापेमारी कराया। इस दौरान ब्राउन शुगर और गांजा के साथ टंगरा टोली, हातमा निवासी एक आरोपी भोलू मिर्धा पिता सोमा मिर्धा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, 600 ग्राम गांजा, 75000 रुपये से अधिक की राशि समेत छह मोबाइल फोन बरामद किया है।
