L19 DESK : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की पुलिस रिमांड एक और दिन बढ़ा दी गई है। पुलिस 12 दिन तक दिनेश गोप से पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर दिनेश गोप को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने और पुलिस रिमांड की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 1 और दिन का वक्त दिया। अब 1 दिन और पूछताछ करने के बाद दिनेश गोप को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पूछताछ के दौरान कई जानकारियां दी हैं।
पीएलएफआई के सुप्रिमो दिनेश ने अब तक अपने छिपाए गए हथियार के कई जानकारीयाँ दी हैं, पूछताछ के दौरान दिनेश गोप ने एनआईए को अपने छुपाए गए हथियार की जानकारी दी थी। जिसमें एक कार्बाइन, राइफल और गोली शामिल हैं। उसने अपने हथियारों को सुरक्षित जगहों खूंटी, गुमला जैसे इलाकों पर छिपा कर रख था। हाथियार, गोली के सहित गोप ने अपने कुछ सहयोगी साथियों के बारे में भी जिक्र किया। पूछताछ ब्यान के आधार पर एनआई और पुलिस की टीम हाथियार बरामद करने के लिए उसके बताए गए ठिकानों पर जाँच अभियान शुरू कर दिया है।
पूर्व के पूछताछ के दौरान भारी मात्रा में हथियार गोली और विस्फोटक पाए गए थे, एनआईए अधिकारियों के छानबीन के दौरान कुछ लोगों से जानकारी मिली थी, कि दिनेश गोप के खूंटी और गुमला में कई ठिकाने हैं जहाँ वह अपने सारे हथियार छिपाकर रखा करता है। इसी सूचना के आधार पर एनआईए के अधिकारियों ने उसे दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की और यह भी बताया कि दिनेश गोप को ही सारे हथियार कहाँ हैं, इसकी जानकारी थी क्योंकि जब कभी भी उनके साथियों को हाथियार की जरुरत होती, वही अपने साथियों को हमेशा हथियार उपलब्ध कराता था।