
L19/RANCHI : राजधानी रांची में फिर से लूटपाट की घटना सामने आयी है। शुक्रवार को मेन रोड में दिनदहाड़े एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की लूट हो गई घटना के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है। राज्य में बढ़ते क्राइम और सुरक्षा को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है।मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद महमूद एक बैंक से पैसा निकाल कर दूसरे बैंक में जमा करने जा रहा था। उसी दौरान दो अपराधी घात लगाये उसका पीछा कर रहे थे।
मौका मिलते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और व्यक्ति से रुपये छीन कर भागने लगा भागने के क्रम में दोनों अपराधी बाइक से गिर गये थे। हालांकि, तुरंत वो दोनों उठे और बाइक छोड़कर पैदल ही भाग खड़े हुए। घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उसी आधार पर लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है जल्द ही लूट में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
