L19 DESK : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त यादव ने विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन पर शिकायत की जांच हेतु आवश्यक निर्देश दिए । जबकि ट्रकों में बिना त्रिपाल ढके पारगमन पर नियमित रूप से जांच करना तथा माननीय एनजीटी न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन हेतु निर्देशित किया ।
उपायुक्त ने अवैध खनन, अवैध परिवहन की छापेमारी में जिला स्तर पर गठित खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को संयुक्त रूप से छापेमारी करने, रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर चलाना का निर्देश दिया। वहीं खनन में इस्तेमाल हो रहे विस्फोटक/ विस्फोटक अनुज्ञप्ति की जांच करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया।
बता दें की अवैध खनन में अभी तक हुए FIR पर किये गए कार्यवाही की जानकारी ली। सभी अंचलाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में माइंस की प्रशाकीय मापी डीजीपीएस सर्वे के अनुरूप कराने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने राजमहल में एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर वाहनों के परिचालन में गति सीमा बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान प्राप्त शिकायतों एवं सूचना पर अभी तक हुई कार्यवाई की समीक्षा की गई। इसी क्रम में उपायुक्त ने जिला अंतर्गत संचालित सभी अस्थाई चेक नाका का सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए हर 15 दिन में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला अंतर्गत खनन क्षेत्र में खनिज परिवहन मार्ग को चिन्हित करने हेतु कहां गया एवं उक्त क्षेत्र में PTZ कैमरा लगाकर उसमें निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। वही अनुमंडल पदाधिकारी को एलसीटी घाट की जांच हर 15 दिन के अंतराल पर करके उसके लोगबुक से मिलान करते हुए हर 15 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन से संबंधित शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, खनन से संबंधित सभी प्रकार की शिकायत 9065370630 इस नंबर पर की जा सकेगी।
की गई कार्यवाई
- जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष -सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अवैध खनन कर्त्ता, अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध मौजा- बेकचुरी में 20 खननकर्त्ता एवं 07 वाहन पर तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
- जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष -सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अन्तर्गत अवैध खनन कर्त्ता, अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध मौजा- बेकचुरी में 01 क्रसर को सील करते हुए 04 वाहन जप्त कर तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
- जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष -सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अन्तर्गत अवैध खनन कर्त्ता, अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध मौजा- बेकचुरी में 04 पोकलन 02, मोटर साईकिल जप्त करते हुए 01 क्रशर मशीन को सील कर तालझारी थाना में प्राथमिकी दायर की गयी है।
- जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष – सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अन्तर्गत अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध मौजा- बेकचुरी में 03, वाहन जप्त करते हुए 01 क्रशर मशीन को सील कर तालझारी थाना प्राथमिकी दायर की गयी है ।
- बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, पुलिस उपाधीक्षक बरहरवा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल साहिबगंज एवं अन्य उपस्थित थे।