L19 DESK : एनआइए ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से चार दिनों की रिमांड पर लिया है। एनआइए ने बुधवार को आवेदन दिया था. उसके बाद एनआइए के विशेष न्यायालय ने चार दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया। एक जून को एनआइए के अधिकारी जेल पहुंचे और उसे रिमांड पर ले गये। बता दे कि पांच जून को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि 21 मई को दिल्ली से दिनेश गोप को एनआइए ने गिरफ्तार किया था। 22 मई को उसे अदालत में पेश किया गया था। उस समय एनआइए ने उसे आठ दिनों की रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उसने कई खुलासे किये, जिसके आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए।