
L19/DHANBAD : धनबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी की सबसे पुरानी भवन में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग जब भड़की तो आस पास के लोगों ने घटना की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीडीओ टुंडी को फोन कर दी। दोनों अधिकारियों ने दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि आग कैसी लगी पता नहीं, उक्त भवन में कुछ पुरानी टूटी कुर्सी, टेबल ओर कागजात थे। अंदर भवन में लगभग 100 बोड़ा डीडीटी पाउडर पड़ा हुआ था। खिड़की दरवाजा भी जल गया है। भवन में आग कैसे लगी, इसकी कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
