L19 : झारखंड में शराब की ओवर प्राइसिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है. 2022-23 वित्तीय वर्ष के समाप्त होने पर एक महीने से कुछ अधिक दिन ही बचे हैं. उत्पाद विभाग को इस दौरान 2310 करोड़ के रेवेन्यू की वसूली करनी है.
जानकारी के अनुसार अब तक उत्पाद विभाग की ओर से 16 सौ करोड़ से कुछ अधिक राशि की ही वसूली की जा सकी है. सभी सहायक आयुक्तों को राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करने का निर्देश दिया गया है.
सरायकेला-खरसांवां, पलामू, गढ़वा और अन्य जगहों में शराब की कीमतें प्रिंट रेट से अधिक ली जा रही हैं. यानी क्वार्टर, हाफ और फूल के लिए 20-20 रुपये अधिक लिये जा रहे हैं. इसको लेकर शराब विक्रेताओं के यहां काम कर रहे सेल्समैन और ग्राहकों के बीच नियमित रूप से नोंक-झोंक भी हो रही है.
हमारे सुधी पाठकों और दर्शकों ने लोकतंत्र 19 को ऐसे कई वीडियो भेजे हैं, जिसमें शराब दुकानों पर कीमतें अधिक लेने की बातें कही जा रही हैं. कईयों ने जिला स्तर पर इसकी शिकायत भी की है. पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
उत्पाद आयुक्त ने सभी जिलों के सहायक आयुक्तों पर ओवर प्राइसिंग की शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश भी दे रखा है. पर कारोबारी चेत नहीं रहे हैं.
कैसे हुआ खुलासा
सरायकेला-खरसांवां के कांड्रा थाना स्थित बस स्टेंड स्थित वाइन शॉप में एमआरपी से ज्यादा बियर की कीमत दुकानदार द्वारा वसूली करने पर लोग भड़क गए. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन राहुल देव महतो ने बताया की बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कांड्रा बस स्टेण्ड स्थित वाइन शॉप में एमआरपी से ज्यादा बियर की कीमत ली जा रही थी.
जिसका विरोध किया गया. इसके साथ ही वासु देव महतो ने बताया की ग्रामीणों के शिकायत पर आज राहुल देव महतो कांड्रा बस स्टैंड स्थित वाइन शॉप पर स्वयं पहुँचे और बियर खरीदना चाहा तो दूकानदार द्वारा दुकानदार एमआरपी से ज्यादा बियर की कीमत वसूल रहा था ,जिसका विरोध राहुल देव महतो ने किया .
बियर की कीमत 140 थी पर 160 कीमत मांगी जा रही थी .एमआरपी से ₹20 ज्यादा कीमत वसूली जा रही थी . इसका विरोध करने पर, बियर का संचालक राहुल देव महतो से उलझ गया.
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन राहुल देव महतो ने वाइन शॉप के बोर्ड में लगे टोल फ्री नंबर में फोन किया और शिकायत कर दी. इसके साथ ही उन्होंने इस संबंध में अधीक्षक उत्पाद सरायकेला को भी लिखित शिकायत की है.