गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ मारपीट को घटना के रोष में आईएम्ए और JSHSA ने झारखंड सरकार को अल्टीमेटम दिया हैं । चिकित्सक हजारीबाग की घटना से भी गुस्से हैं । इसी दौरान पलामू में चिकित्सकों ने किया पेन डाउन स्ट्राइक और चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर मरीजों को अपनी सेवा दी हैं इसीप्रकार लातेहार में भी आईएम्ए और JSHSA के सदस्यों ने भी काला बिल्ला लगया। आईएम्ए ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा हैं। चिकित्सक राज्य भर में आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। आईएम्ए और JSHSA ने कहा की 72 घंटे आरोपी पर करवाई होनी चाहिए। करवाई न होने पर राज्य के चिकित्सक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।