L19/DESK : आईपीएल का ढाई महीने का सफर अंतत कल रात समाप्त हो गया,जब रोमांचक मुक़ाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को मैच के आखिरी गेंद पर जडेजा के द्वारा लगाया गया चौके से हराया और 2023 का आईपीएल विजेता बनाया। आईपीएल के इतिहास मे यह पहला मौका था जब फ़ाइनल दो दिन मे पूरी हो पाया। बताते चले कि 28 मई को होने वाली फ़ाइनल मैच बारिश की वजह से बिना एक बॉल फेंके ही रद्द कर दिया गया था, हालाँकि अगले दिन को रिजर्ब डे के रूप मे रखा गया था उसी के आधार पर सोमवार को मैच खेला गया जहां चेन्नई ने 5 वीं बार जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स भी आईपीएल का 5वीं किताब जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस के सर्वाधिक खिताब जीतने के क्लब मे शामिल हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों ने पाँच पाँच बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया है।
सोमवार रात हुए मैच मे भी एक इनिंग्स के बाद बारिश ने लगभग दो घंटे के लिए खेल को बाधित किया था, रात 12.10 मिनट के बाद सेकंड इनिंग्स का खेल हुआ ,जिसमे चेन्नई को 15 ओवर मे डीएल सिस्टम के तहत 172 रनों का लक्ष्य गिया गया।ऋतुराज और कोनवे के शानदार शुरुआत के बाद आखिरी ओवर मे आखिरी दो बॉल मे जडेजा ने 10 रन बनाकर गुजरात के हाथ से जीती हुई मैच चेन्नई के खेमे मे ला दिया।फ़ाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोनवे को दिया गया वही,ओरेज कप गुजरात के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और पर्पल कप गुजरात के ही मुहम्मद शामी को दिया गया।