L19 DESK : राज्य में सर्वजन पेंशन योजना से लाभुकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से सभी विधवा माताओं एवं बहनों को प्रति माह एक हजार रुपये सम्मान राशि का भुगतान सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल राज्य में सर्वजन पेंशन के लाभुकों की संख्या 9 लाख से बढ़कर 23 लाख तक पहुँच चुकी है। ऐसे में महज कुछ सालों में ही इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में महिला व बहनें लें रही है।
बता दें की विगत तीन सालों में महिला सशक्तीकरण पर फोकस करते हुए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से कक्षा आठवीं से 12वीं के छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से 40 हजार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में दी जा रही है।