
L19 DESK : हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर पोल गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया था। काम के दौरान पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से छू गया.।जिसके बाद करंट की चपेट में आने से मौके पर 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है, और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस घटना के बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है।
जानकारी के अनुसार मजदूर, लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के बताये जा रहे हैं। मृतकों के नाम गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सुरेश मिस्त्री, श्याम भुइया, संजय राम और एक अन्य शामिल है। सूचना मिलने पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा सहित रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर, हादसे के बाद आमजनों का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. लोग इस घटना के लिए ठिकेदार और रेलवे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
