L19 : राजधानी रांची के महात्मा गांधी रोड के अंजुमन प्लाजा के सामने एक कार सवार ने स्कूटी चालक को रौंद दिया. दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति और कार में सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया था.
घटना देर रात की बतायी जा रही है. मृतक का नाम मो शमशाद है, जो करबला चौक का रहनेवाला था. घटना में दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में मोहम्मद आठ वर्षीय जैद और दस वर्षीय जिकरा परवीन शामिल है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शमशाद अपने पुत्र जैद और बेटी के साथ अंजुमन प्लाजा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आती हुई कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया है.