L19/Giridih : जिले के डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को प्रखंड में संचालित दो निजी अस्पतालों का औचक जांच की। जांच के दौरान एक निजी अस्पताल में अनियमितता पाए जाने के कारण उसकी मेडिकल दुकान काे सील कर दिया गया है। अस्पताल से हाेकर आवासीय रास्ता होने के कारण पूरे अस्पताल को सील नहीं किया जा सका। वहीं, दूसरे अस्पताल में कुछ कमियां पाई गईं, जिसे संचालक को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया। टीम में डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश महतो, प्रधान सहायक शंकर ठाकुर और डुमरी पुलिस बल शामिल थे। बता दें कि टीम ने घुजाडीह स्थित बाबा अस्पताल और बेरमो मोड़ के समीप पीएन काॅलेज गली में स्थित निर्मला अस्पताल की औचक जांच की।
अस्पताल में कोई मेडिकल उपकरण और दवा व्यवस्थित नहीं थे
बाबा अस्पताल की जांच के दौरान टीम ने पाया कि यहां कुलगो की सुंदरी देवी को स्लाइन चढ़ रहा था, चीनो की सबिना खातून का प्रसव कराया गया था और भरखर की शकीला बानो का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान अस्पताल में न तो कोई चिकित्सक थे और न ही कोई पारा मेडिकल कर्मी। अस्पताल के निचले तल्ले में रिटेल मेडिकल शाॅप चल रहा था। अस्पताल में कोई मेडिकल उपकरण और दवा व्यवस्थित नहीं थे। अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर मापदंडों के तहत नहीं था।
अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों के खिलाफ शिकायत मिली थी
जांच के दौरान टीम को नर्सिंग होम चलाने और रिटेल मेडिकल शाॅप चलाने का कोई दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद टीम ने मेडिकल शाॅप को सील कर दिया। वहीं अस्पताल में इलाजरत मरीजों के परिजनों को तीन दिनों के अंदर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने का निर्देश टीम ने दिया। निर्मला अस्पताल की जांच में टीम ने स्वास्थ्य विभाग के मैनुअल के तहत फाइलों का संधारण, आंकड़ों का संधारण, मरीजों के दो बेड के बीच में पर्याप्त दूरी, बेड के साथ एक टेबल और आलमीरा नहीं होने पर आपत्ति जताते हुए इसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया । अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों के खिलाफ शिकायत मिली थी। एक अस्पताल नियमों के विरुद्ध चल रहा था, जहां संचालित मेडिकल दुकान काे सील कर दिया गया है, आवासीय परिसर का रास्ता हाेने के कारण अस्पताल काे सील नहीं किया जा सका।