
L19/East Singhbhum : जमशेदपुर के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे से सटे माटिहाना चौक पर बुधवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने थाना के चौकीदार कुंअरदा निवासी मानिक पातर (48 वर्ष) को कुचल डाला। सिर कुचल जाने के कारण घटनास्थल पर ही चौकीदार मौत हो गया। सूचना मिलते हीं पुलिस वहां पहुंची। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में कर थाना लाया। पुलिस घटना की छानबीन कर रहा है।
बताया जा रहा है कि थाना के चौकीदार मानिक पातर पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया।लोगों ने कहाँ की माटिहाना-चाकुलिया सड़क पर महीनों से भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन जारी है। इसलिए अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है तथा कई लोग की जान जा चुकी है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी इस सड़क पर भारी वाहन के आवागमन पर रोक नहीं लगी है। जिसके कारण अक्सर इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
