L19/Ranchi : रांची सहित पूरे राज्य भर में बिजली कटौती के वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ भीषण गर्मी वहीं दूसरी ओर बिजली का गुल हो जाना। इससे आम लोगों के दिनचर्या से लेकर काम काज पर भारी असर पड़ रहा है। राज्य में हर रोज करीब 6-7 घंटे तक बिजली को काट दिया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और बदतर है। बिजली कटौती के लिए अधिक बिजली की खपत, मांग के अनुसार कम बिजली सप्लाई और हर कुछ दिनों में आंधी पानी से तार औऱ खंभों को नुकसान पहुंचना बताया जा रहा है।
अगर राज्य में बिजली की ज़रुरतों की बात करें तो लातेहार में 26 मेगावाट में से 16-17 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है।वहीं, जामताड़ा में 50 मेगावाट में से केवल 20 मेगावाट बिजली आपूर्ति ही की जा रही है। और शायद यही कारण है कि राज्य भर में लोडशेडिंग की जा रही है। इसे देखते हुए लोगों में आक्रोश है। जिससे वे आंदोलन का आगाज़ करने की धमकी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली संबंधित विभागों व अफसरों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। लोगों की परेशानी को जन प्रतिनिधियों को गंभीरता से उठाना चाहिये और समस्या का निराकरण करना चाहिये।