
L19 DESK : जरीडीह प्रखंड के खुटरी पानी टंकी के समीप मेगा जलापूर्ति योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास 23 मई को होगा। कांग्रेस के जरीडीह उत्तरी मंडल के अध्यक्ष अमर मिश्रा ने बताया कि भूमि पूजन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह करेंगे। बताया कि बनने वाले इस प्लांट से प्रखड के सभी 17 पंचायतों को पिने का पानी मिलेगा।इस बड़ी पेयजल सिस्टम का पम्प हाउस दामोदर नदी में नया पुल के पास बनेगा।शिलान्यास कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिय अधिकारी पेयजल आपूर्ति विभाग एवं प्रखंड के अधिकारी समेत सभी मुखिया पंसस आदि आयेंगे।
