
L19 DESK : झारखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट 23 मई या 24 मई को जारी किया जायेगा। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी चल रही है। बताया जा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड समय में कॉपी की जांच पूरी कर ली गयी है। झारखंड बोर्ड ने 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक 1,256 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें 8 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।
ऑनलाइन चेक करे रिजल्ट
10वीं और 12वीं का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com, jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन विंडो में अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा।
SMS के जरिए देखें झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
10वीं के रिजल्ट के लिए टाइप करें, ‘JHA10’ स्पेस रोल नंबर लिखें (JHA10 space RollNo.) और इसे 5676750 पर भेजें। इसके अलावा JAC10 (space) RollCode + Roll Number (space) REGISTRATION NUMBER, इसे 56263 भेजना होगा। वहीं 12वीं के रिजल्ट के लिए RESULT (space) JAC12 (space) RollCode (space) Roll Number, और इसे 56263 पर भेज दें।
