L19/Dhanbad : झरिया में बीसीसीएल के एरिया 6 अंतर्गत एना फायर परियोजना में शनिवार (20 मई) को आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी के तेल टैंकर में दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 30 वर्षीय चालक अनिल कुमार राय जल कर मौत हो गयी। मृतक अनिल के बड़े भाई ने बताया कि शनिवार की दोपहर आरके माइनिंग में हर रोज की तरह काम चल रहा था।
परियोजना के ऊपर खड़े बड़े टैंकर से परियोजना के नीचे खड़े छोटे टैंकर में तेल डाला जा रहा था। अनिल छोटे टैंकर में था। तभी लगभग 3 बजे अचानक छोटे टैंकर में भीषण आग भड़क उठी। जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग के लोगों ने आग को किसी तरह बुझा कर अनिल के शव को बाहर निकाला गया। घटना स्थल में ही अन्य कर्मियों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर परियोजना का काम ठप कर दिया। सूचना मिलते ही झरीया थानेदार संतोष कुमार सिंह और बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जनकारी लिया।
संघ की नेत्री रागिनी सिंह के नेतृत्व में आरके माइनिंग प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच वार्ता हुई। रागिनी सिंह ने प्रबंधन की घोर लापरवाही बताते हुए घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया गया। वार्ता में मृतक के आश्रित को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार, इसके अलावा 15 लाख रुपये और एक आश्रित को नियोजन देने पर सहमति बनी। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। बताया जा रहा है की अनिल कुमार राय बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे तथा वह लगभग ढाई वर्षों से आरके माइनिंग में कार्यरत था।