
L19/Bokaro : बोकारो जिला दुकानदार संघ ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल किया है। बोकारो स्टील सिटी के संपदा न्यायालय द्वारा बोकारो जिले के लगभग 1900 फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का आदेश दिया गया है। जिसके खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में कहा गया है कि बोकारो में कई वर्षों से फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकानें लगा कर अपनी परिवार के लोगों का भरण-पोषण रहे हैं। लेकिन बिना किसी वैकल्पिक इंतजाम किये उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया गया तथा दुकानदारों को कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। दुकानदार संघ की ओर से अधिवक्ता जगत कुमार सोनी हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे। उसके बाद दुकानदारों को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार रहेगा।
