
L19/LOHARDAGA : कुड़ू प्रखंड के बड़की चांपी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव को लेकर बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह गंगा दशहरा महोत्सव के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय शामिल हुए। 30 मई को आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। खम्हार से लेकर कटात तथा कटात से लेकर चुल्हापानी तक सड़क की मरम्मति से लेकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा कि गयी। विधायक सरयू राय ने कहा कि दामोदर नदी के उद्गम स्थल से लेकर दामोदर नदी के बहने वाली सभी स्थानों पर गंगा आरती तथा पूजन का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गंगा-दामोदर को शुद्ध रखने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
