L19 DESK : एटीएस के स्पेशल कोर्ट में एटीएस ने रिमांड पीटिशन दाखिल कर गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की 15 दिनों की रिमांड में देने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने एटीएस को 6 दिनों की ही रिमांड की मंजूरी दी है। अमन श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने कोर्ट में बहस कि।
बता दे कि कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रांची सिविल कोर्ट में हाजिर किया गया था । झारखंड और मुंबई एटीएस के संयुक्त प्रयास के बाद अमन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद बुधवार को उसे रांची लाया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अदालत में पेश करने से पहले एटीएस ने अमन श्रीवास्तव से लंबी पूछताछ की थी। अधिकारी उसे लेकर एयर एशिया के विमान से बुधवार को रांची एयरपोर्ट पहुंची थे। इसके बाद उसे सीधा एटीएस कार्यालय ले जाया गया था। पूछताछ के दौरान गैंगस्टर अमन पिता की हत्या की बात दोहराता रहा। बताता रहा कि कैसे उसके निर्दोष पिता की हत्या कर दी गई जिसके बाद वह अपराध में आया।
नबाद सहित आसपास के 6 जिलों में बीते एक दशक से अमन आतंक बना हुआ था। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, धमकी और अपहरण के 23 मामले दर्ज है। बताया जाता है कि एटीएस ने अमन को फेस डिटेक्शन तकनीक की मदद से पकड़ा। वह मुंबई से सूरत भागने की तैयारी में था।