
L19/Hazaribag : डीजीपी अजय कुमार सिंह ने एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर की रिपोर्ट पर आदेश दिया है कि बड़कागांव में 9 मई को कोयला खनन से जुड़ी रित्विक कंपनी के अधिकारी शरत कुमार की हत्या की जांच अब एटीएस करेगा। एटीएस अब इस केस को टेकओवर कर मामले जांच शुरू करेगा। बता दे कि गुरुवार को हजारीबाग पुलिस ने मामले में खुलासा किया है कि शरत कुमार हत्याकांड में अमन साव गिरोह का हाथ है। अमन साव को दुमका जेल से रिमांड पर लाकर हजारीबाग पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें उसने कबूल किया किया। यह बात भी सामने आयी है कि रित्विक कंपनी के चट्टी बारियातू स्थित कोयला के ट्रांसपोर्टिंग प्वाइंट पर कार्य बाधित कराने के आरोप में पुलिस ने रामचंद्र सोनी सहित 6 लोगों को पकड़ा था।
पुलिस ने बताया कि रामचंद्र सोनी ने डबल क्रॉस किया। एक तरफ उसने कंपनी के अधिकारी जीएम एल भास्कर सिंह के कहने पर ट्रांसपोर्टिंग साइड पर इस घटना को अंजाम दिया। ओर भास्कर को डराने के लिए कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार पर गोली चलवायी थी। मामले में हजारीबाग पुलिस एल भास्कर सिंह से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की बात अब तक सामने नहीं आयी है।
