L19/Dhanbad : कतरास की सलानपुर बस्ती में ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान हैं। इस बस्ती की करीब 5 हजार की आबादी पानी के लिए एक-एक बूंद का मौहताज है। जिनके पास पैसे हैं, वे तो खरीदकर पानी का काम चला रहे हैं, लेकिन गरीब मजदूर दूर-दराज से पानी ला कर अपनी प्यास को बुझाते है। ग्रामीणों ने 18 मई को बैठक कर निर्णय लिया कि यदि 10 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करते हैं और ऊपर से पानी खरीदकर पीने की मजबूरी है। गांव की महिलाएं तथा बच्चे दिनभर डिब्बा, डेकची आदि लेकर दूर दराज़ से पानी ढोकर लाते हैं। ग्रामीणों ने नगर निगम से आग्रह किया कि पनि कि समस्या को जल्द खत्म करे।