L19 DESK : रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। 16 कोच की यह ट्रेन 18 मई से पटरी पर दौड़ेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की यह पहली ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार छोडकर) चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सात स्टेशनों खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर व खुर्दा स्टेशन पर दिया गया है।
हावड़ा-पुरी के बीच 499 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को 6 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस को छह स्टेशनों में ठहराव के साथ 7 घंटे 35 मिनट लगता है। रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से सुबह 6.10 बजे खुलेगी और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। अब टाटानगर के यात्रियों को भी वंदे भारत ट्रेन मिलने की संभावना है।