
L19/Bokaro : अम्बिका पब्लिक स्कूल में वर्ष 2022 23 सत्र के मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आये विद्यार्थियों को स्कूल के निदेशक दिनेश सिंह कई तोहफा देकर सम्मानित किया। प्राचार्य विजय सौरभ ने छात्र राजकुमार सचिन तथा छात्रा जया अर्शी प्रियंका शोभा तथा रूचि को मिली सफलता को स्कूल की पढ़ाई और उनकी मेहनत बताया। मौके पर सभी शिक्षक अभिभवाक मौजूद रहे।
