L19 DESK : शराब तस्करी को लेकर झारखंड-बिहार बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी जायेगी। इसको लेकर बिहार के गया जिले के एसएसपी ने चतरा और हजारीबाग जिले के एसपी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है। शराब कारोबारियों की गतिविधियों पर अंकुश कसने के के लिए बिहार सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र के एसपी को प्रत्येक 15 दिनों में अपने-अपने सीमावर्ती राज्य के समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में अधिकारी अपने-अपने जिले के शराब माफियों की सूची एक-दूसरे को देंगे और इस पर उचित कार्रवाई करने को लेकर चर्चा करेंगे।
बिहार में दूसरे राज्यों से अवैध रूप से शराब की तस्करी करनेवाले लोगों के लिए बिहार सरकार ने व्यवस्था शुरू कर दी है। राज्य के अंदर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के बाद अब मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाली शराब पर रोक लगाने के लिए अभियान में जुट गया है। इसके लिए सबसे पहले अंतरराज्यीय सीमाओं से लगने वाले इलाकों में चेक पोस्टों को लेकर की गयी है।
इस चेकपोस्ट से झारखंड से आने वाले हर वाहनों की कड़ी निगरानी होगी। इस समय कोई पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण झारखंड से आने वाले वाहन विशेष जांच के बिना ही बिहार में प्रवेश कर जाते हैं। अब अवैध शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट की संख्या बढ़ायी जायेगी। झारखंड की सीमा से सटे सीमावर्ती इलाके में इन चेकपोस्टों का निर्माण किया जायेगा।