
L19/Bokaro : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2C के बी आई भी स्कूल के मैदान में फंदे से लटका एक 24 वर्षीय युवक शुभम कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ऑटो चालक था और परिजनों से पूछताछ से पता चला कि रात के करीब 1:30 बजे वह घर में फोन कर बताया कि मैं आधे घंटे में घर आ रहा हूं, मगर रात भर वह घर नहीं पहुंचा और सुबह उसकी डेड बॉडी एक पेड़ के फंदे से लटका हुआ मिला।
जिसका एक पैर ओटो के अंदर और दूसरा पैर जमीन से सटा हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण बताने की बात कही है मृतक शुभम कुमार सेक्टर 3E का रहने वाला है। सुबह जब इसकी डेड बॉडी मिलने की सूचना घरवालों को मिली तो घटनास्थल पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
