L19 DESK : माओवादीयों के और कमांडों में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। यह नक्सलियों की नई रणनीति का हिस्सा है। सेंट्रल कमेटी की बैठक में इस रणनीति के फैसले पर मुहर दी गई। इन महिलाओं को पीएलजी (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला) आर्मी से जोड़कर पोलित ब्यूरो एवं सेंट्रल कमेटी सचिव व सदस्यों की सुरक्षा में लगाया जा रहा है। हमले की रणनीति तैयार करने में भी ये शामिल रहेंगी।
राज्य में 6 महिला इनामी नक्सली है
बता दें कि राज्य में अभी छह महिला इनामी नक्सली हैं, जिसमें 2 रीजनल कमेटी मेंबर हैं। उन सभी को पीएलजीए में कमांडिंग का पद दिया गया है। इन्हें घात लगाकर हमला करने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अब तक पीएलजीए आर्मी में केवल लड़कों को रखा जाता था।
पीएलजीए आर्मी ये लड़किया हुई हैं शामिल
बेला सरकार उर्फ पंचमी उर्फ दीपा सरकार उर्फ संध्या विश्वास (पति गौरव), लालगोल टोला हरिपट्टी थाना-लालगोला जिला- नदिया (मुर्शिदाबाद) पश्चिम बंगाल, पुनम उर्फ जोवा उर्फ भवानी उर्फ सुजाता, गुटानादेवी, थाना पोलावरम, जिला- पूर्वी गोदावरी, आन्ध्र प्रदेश (दोनों रीजनल कमेटी मेंबर, इनाम 15 लाख)।
सब जोनल मेंबर और पांच लाख की इनामी बुल्लू उर्फ गौरी करमसोल, शालबनी, जिला-पश्चिमी मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल और जयंती उर्फ रेखा, बारूहातु, थाना बुंडू जिला रांची। मीता उर्फ नयनतारा उर्फ झुम्पा उर्फ परी, सोनाचुदा थाना-नन्दीग्राम, जिला- पुरूलिया।
माओवादियों के मुख्य नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विनी के दस्तों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पर लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।