L19 DESK : शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट रेलखंड में सिमलती गांव के निकट रेलवे पोल संख्या 151 के समीप एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में लाश की बरामदगी हुई है। मृतका के हाथ से पुलिस ने एक नोटबुक बरामद किया है। वो एक विद्यालय के 9वीं कक्षा की छात्रा है। किशोरी के घर से घटनास्थल की दूरी काफी अधिक है। किशोरी अर्द्धनग्न थी और आशंका जतायी जा रही है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और बाद में घातक हथियार से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के बगल में फेंक दिया गया। घटना को आत्म हत्या का रूप दिया गया है।
परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
बता दें की मामले की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि किशोरी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग था और उस प्रेमी के साथ कोई विवाद हुआ होगा। विवाद होने के कारण ही उसने सिमलती के रेलवे लाइन में आकर आतमहत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि उसके घर से घटना स्थल की दूरी काफी अधिक है। वह खुद सिमलती नहीं गई होगी। परिजनों ने कहा कि उसे अगर आत्म हत्या करनी होती तो घर के बगल से ही ट्रेन की पटरी गुजरी है। आखिर क्यों वह उतनी दूर जाती है। मृतका के भाई ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे वह घर में थी। इस बीच खाना खाने के बाद वह सोने के लिए छत पर चला गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
गुरुवार की सुबह पुलिस ने सूचित किया कि उसकी बहन का शव सिमलती गांव के रेल के पटरी के पास से बरामद की गई है। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव की पहचान अपनी बहन के रूप में किया है। परिजनों ने बताया कि मृतका दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस सभी मामले की तलाशी कर रही है।
पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुटी
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि किशोरी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। उसकी मौत आत्महत्या या फिर हत्या है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा की जाएगी फिलहाल अभी यूडी केस दर्ज किया गया है।