L19/Jamshedpur : जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे सांडरा पंचायत के लुगाहारा के जंगलों से हाथियों को वन विभाग और ग्रामीणों द्वारा पश्चिम बंगाल सीमा में खदेड़ा गया। बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल से वन विभाग और वहां के ग्रामीणों ने 110 हाथियों को खदेड़ कर बहरागोड़ा सीमा में की ओर खदेड़ दिया है।
सभी हाथी लधनबनी जंगल में हैं। जिसके वजह से जंगल से सटे गांव के ग्रामीण कभी डरे हुए है। चाकुलिया वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल से 110 हाथियों को खदेड़ कर बहरागोड़ा सीमा में प्रवेश करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन हाथियों को खदेड़ने के लिए शाम से अभियान चलाया जा रहा था।
बता दें की पिछले एक सप्ताह से झारखंड – पश्चिम बंगाल की सीमा पर करीब 150 जंगली हाथी आ पहुँचे थे। इन हाथियों को पश्चिम बंगाल से झारखंड और झारखंड से पश्चिम बंगाल खदेड़ने के लिए दोनों ही राज्य के वन विभाग के पदाधिकारी और ग्रामीण अभियान चला रहे हैं। इस स्थिति में जंगली हाथी भी उग्र होते जा रहे हैं और जहां भी जा रहे हैं, भारी आतंक मचा रहे हैं। हाथियों के कारण सीमा पर के गांव के ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।