बामडा रेल क्रियान्वय कमेटी का रेल रोको आंदोलन तीन दिनों से बामडा रेलवे स्टेशन में चलया जा रहा है। यह स्टेशन ओडिशा के संबलपुर में है. इसकी वजह से बीते दिनों में कई ट्रेनें रद्द हो गयी हैं। वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी कर दिया गया हैं । रेल रोको आंदोलन के कारण आज भी झारसुगुड़ा से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18176 और 18175 (झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमु एक्सप्रेस) को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 13351 (धनबाद-आलप्पुल्ला एक्सप्रेस) 23 फरवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 11:35 बजे की जगह 4 घंटे लेट ( 3 बजकर 35 मिनट) धनबाद से चलेगी।
बताते चले की कि रेल क्रियान्वयन कमेटी अध्यक्ष अनुभव लाठ की अगवाई में बामडा स्टेशन के आस-पास रहने वाले 3 हजार से अधिक ग्रामीण स्टेशन पर 12 ट्रेनों के परमानेंट स्टॉपेज, स्टेशन के दोनों छोर पर अंडर पास, बामडा में पार्सल बुकिंग और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । जिस वजह से 22 फरवरी को भी झारसुगुड़ा से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18176 और 18175 (झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमु एक्सप्रेस) रद्द कर दी गयी थी । उसी स्टेशन पर सुबह 6 बजे से कई ट्रेनें फंसी हुई थीं. बुधवार को झारसुगुड़ा स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, राउरकेला में अहमदाबाद डाउन एक्सप्रेस, राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, राउरकेला पूरी एक्सप्रेस, राजगंगपुर में समलेश्वरी एक्सप्रेस और अन्य स्टेशनों में डाउन उत्कल एक्सप्रेस भी फंस गयी थीं.