L19/Bokaro : जिले के चास थाना क्षेत्र में रहने वाली एक प्राइवेट हॉस्पिटाल की 23 वर्षीय नर्स ने आत्महत्या की है। मृतका पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले मे निवासी थी, और पिछले 8 सालों से चास में एक किराए के मकान में रह रही थी । खबर मिलने पर चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लिया। साथ ही घटने की छानबीन हुई। बताया जा रहा है कि नर्स के कमरे से किसी प्रकार की कोई सुसाइड नोट नहीं मिल था । पुलिस ने इस संबंध में हॉस्पिटल और उसके परिवार वालों को जानकारी दी है।
खबर के अनुसार, पुरुलिया की रहने वाली युवती चास में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग का कोर्स करने आयी थी। इसके बाद उसने ट्रेनिंग की और फिर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हाल में ही वह चास के ही एक निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम कर रही थी । पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के वजहों का कोई पता नहीं चल सका है । पुलिस इस घटने की छानबीन कर रही है। वहीं अब पुलिस नर्स का मोबाइल लेकर उसका कॉल डिटेल्स निकलने में जुटी हुई है । पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल्स निकलने के बाद पता चल जाएगा कि आखिर वह किससे बात करती थी, और अंतिम कॉल किस शख्स किया गया था । पोस्टमार्टम से यह पता चलेगा कि आखिर मौत कि वजह क्या है