L19 DESK : महिला ने प्लास्टिक रस्सी से निम के पेड़ पर फाँसी लगा ली। यह घटना चाईबासा पश्चिम सिंहभूम के तांतनगर ओपी अंतर्गत दारा गांव की है। महिला की उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पति विजय सिंह गुंदुवा गुजरात में काम करता था। करीब एक महीना पहले हीं पति गुजरात से काम कर अपने गांव दारा आया हुआ था और 7 मई को गुजरात काम करने वापस जाने वाला था।
पत्नी ने पति से बैंक खाता खुलवाने और पैसा डालने की बात बोल रही थी, लेकिन बैंक खाता नहीं खुलने से वो नाराज़ हो गई। पति जैसे हीं घर से गुजरात जाने लिए निकला करीब घर से एक किलोमीटर दूर पहुंचा होगा, नाराज पत्नी रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतिका का भाई अजय पूर्ति ग्राम पासुबेड़ा ने लिखित आवेदन देकर मामले की जांच करने का मांग किया है। इधर किस बैंक का मामला है कि अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी पूरी जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट करने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है।