
L19/Simdega : सिमडेगा जिले में शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली की स्कूटी सवार शिक्षिका कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शिक्षिका का नाम रेशमी बा बताया जा रहा है। शिक्षिका स्कूटी से जोराम स्कूल जा रही थी।इसी क्रम में पीछे से अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे सिमडेगा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका की मौत के बाद शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सदर अस्पताल में शिक्षिका शव को देखने के लिए शिक्षक संघ की भीड़ उमड़ पड़ी। शिक्षिका के शव को तत्काल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
