L19 DESK : झारखंड हाईकोर्ट में क्यू कांप्लेक्स के फेज दो का निर्माण को जल्द कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका की सुनवाई 5 मई को में हुई। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि नवयुग कंपनी लिमिटेड के द्वारा CSR के तहत क्यू कांप्लेक्स के दूसरी फेज के निर्माण के लिए 120 करोड़ देने के आग्रह पर क्या निर्णय लिया? इस पर राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 मई निर्धारित की। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता पार्थ जालान एवं शिवानी जालुका ने पैरवी की। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मामले की हुई सुनवाई । पिछली सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया था, कि नवयुग कंपनी को राज्य सरकार की ओर से एक चिट्ठी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया उसे मंत्रिपरिषद के पास भेज दिया गया है।
सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि बाबा बैजनाथ मंदिर, देवघर के लिए क्यू कांप्लेक्स के दूसरे फेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार की ओर से अपने अंशदान के रूप में 25 करोड़ रुपए की राशि दे दी गई है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से भी अपने हिस्से का फंड अभी तक नहीं दिया गया है ।नवयुग कंपनी लिमिटेड ने CSR स्कीम के तहत क्यू कांप्लेक्स के दूसरी फेज के निर्माण के लिए अपने स्तर से 120 करोड़ देने को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। नवयुग कंपनी के इस पत्र राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि देवघर में बाबा मंदिर के निकट क्यू कांप्लेक्स का निर्माण 3 फेज में किया जाएगा। वर्ष 2011 में इसकी अनुमति दी थी। क्यू कांप्लेक्स के पहले फेज का निर्माण पूरा किया जा चुका है । अब दूसरी फेज का निर्माण कार्य पूरा होना है। देवघर बाबा मंदिर में दर्शन करने हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।क्यू कांप्लेक्स बनने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।